राज्य

पुलिसवाले के सरकारी घर से मिली 20 करोड़ की हेरोइन, AK-47 और विदेशी करेंसी

13 गैंगस्टरों को पकड़ने पर 15 अगस्त को बहादुरी अवार्ड से सम्मानित किए गए इंस्पेक्टर के घर से हेरोइन के साथ कारतूसों का जखीरा मिला है, 

‘बहादुर’ इंस्पेक्टर के नाम से मशहूर इंदरजीत ने करोड़ों रुपये के सिंथेटिक ड्रग रैकेट का भी पर्दाफाश किया था। वह इन दिनों कपूरथला में सीआईए स्टाफ के एसएचओ पद पर तैनात है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। 

एसटीएफ के एआईजी मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि इंस्पेक्टर इंदरजीत सिंह आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है और नशा तस्करों के साथ उसके संबंध हैं। इसके बाद एसटीएफ की टीम ने सोमवार सुबह पांच बजे पुलिस लाइन जालंधर में इंदरजीत सिंह के सरकारी आवास पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी कपूरथला से फिरोजपुर बदली हो चुकी थी लेकिन अभी उसने ज्वाइन नहीं किया था। 

यह मिला घर से 
– चार किलो हेरोइन
– तीन किलो स्मैक
– एके-47 और उसके 115 कारतूस
– 9 एमएम का इटली निर्मित पिस्टल और उसके 66 कारतूस
– 38 बोर रिवाल्वर
– 12 बोर के 41 कारतूस… 

यह मिला घर से 
– 315 बोर के 43 कारतूस
– 32 बोर के 60 कारतूस
– 7.62 बोर के 125 कारतूस
– .32 बोर के 33 कारतूस
– 16.50 लाख रुपये 
– 3550 पौंड  

कंदोला ड्रग रैकेट का किया था भंडाफोड
पंजाब में बहुचर्चित करोड़ों रुपये के राजा कंदोला के सिंथेटिक ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ भी इंदरजीत ने ही किया था। उसके किन तस्करों के साथ संबंध थे और उसके पास एके-47 उसके पास कहां से आई, इसकी बारीकी से जांच की जा रही है। इंदरजीत सिंह की गिरफ्तारी से कई अधिकारी भी जांच के दायरे में आ गए हैं, जिनका इंस्पेक्टर इंदरजीत सिंह को संरक्षण रहा है।

कई मेडल मिल चुके हैं :
पिछले साल 15 अगस्त को इंदरजीत सिंह को जालंधर में आयोजित सरकारी समारोह में बहादुरी पुरस्कार से नवाजा गया था। उसने 13 गैंगस्टरों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। उसे इसके अलावा कई मेडल से नवाजा जा चुका है। 

सिंथेटिक ड्रग नेटवर्क को ध्वस्त कर बना था अफसरों की आंख का तारा : 
पंजाब में पहली बार 200 करोड़ के सिंथेटिक ड्रग के नेटवर्क को ध्वस्त करने वाला इंस्पेक्टर इंदरजीत सिंह आज खुद नशे की खेप के साथ सलाखों के पीछे है। पंजाब पुलिस के तमाम अधिकारियों को अपने जिस इंस्पेक्टर पर नाज था, उसकी पहचान आज बदल गई है। जब इंदरजीत सिंह देहाती पुलिस में स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज के पद पर तैनात था, तो उसने साल 2013 में राजा कंदोला का नेटवर्क ब्रेक किया था। 

 

 

 

Related Articles

Back to top button