उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

पुलिस का छापा, बक्सों और आलमारियों में बंद 109 लड़कियां बरामद

एजेंसी/ allahabad-red-lightइलाहाबाद जिले के रेड लाइट एरिया मीरगंज में पुलिस ने एक एनजीओ के साथ मिलकर छपा मारा.पांच घंटों घण्टे तक चली इस छापेमारी में दो संचालिकाओं और 109 महिलाओं को हिरासत में लिया गया. वहीं, 10 युवक भी पकड़े गये हैं. फ़िलहाल महिलाओं को नारी निकेतन भेजा दिया गया है.

एडीएम ने बताया कि महिलाओं को बक्सों और आलमारियों में बंद किया गया था. इलाहाबाद पुलिस ने यह कार्रवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर एक सामजिक संस्था के साथ मिलकर की है. कार्रवाई के दौरान पूरे इलाके की नाकेबंदी कर दी गई थी. प्रशासन ने बदनाम गलियों के उन दो दर्जन मकानों को सील भी कर दिया है, जहां इन लड़कियों से जिस्मफरोशी कराई जाती थी.

बरामद की गई लड़कियों को छुड़ाने के बाद उन्हें नारी निकेतन भेज दिया गया. अफसरों का कहना है कि जिन मकानों में जिस्मफरोशी का काम चलता है, वहां के मकान मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. रेड लाइट एरिया में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. छापेमारी के दौरान पांच मजिस्ट्रेट के साथ ही तकरीबन एक हजार पुलिस वाले शामिल थे.

छापेमारी के चलते पूरे चौक इलाके में अफरा-तफरी मची रही. इलाहाबाद के जिस मीरगंज इलाके में जिस्मफरोशी का काम चलता है, वह देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म स्थान है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पिछले हफ्ते यहां के प्रशासन को वहां जिस्मफरोशी का काम बंद कराकर महीने भर में पंडित नेहरू की मूर्ति लगाए जाने पर फैसला लेने का आदेश दिया था.

 
 

Related Articles

Back to top button