दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
देहरादून। दीपावली पर पुलिस की निष्क्रियता एक बार फिर उजागर होती दिख रही है। हर साल दीपावली पर पटाखों की बिक्री के लिए स्थान निर्धारित होते हैं इस बार भी ऐसा ही हुआ। लेकिन राजधानी दून में पुलिस की नाक के नीचे भीड़ भाड वाले स्थानों पर अवैध पटाखों की दुकानें लगी हुई हैं। व्यापारियों ने प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन करते हुए पुलिस की मिलीभगत और शह पर ये दुकानें लगायी हैं, और अवैध तरीके से पटाखों की बिक्री चल रही है। शहर के राजपुर रोड, पल्टन बाजार, पीपल मंडी चौक, मोती मार्केट आदि बाजारों में खुलेआम पटाखों की दुकानें चल रही हैं। जबकि इन बाजारों में हजारों की भीड़ खरीददारी के लिये हर समय मौजूद रहती है। गनीमत ये है कि अभी तक पटाखों की वजह से कोई हादसा नहीं हुआ, लेकिन ऐसी घटना हो गयी तो उसकी जिम्मादारी किसकी होगी ये अपने आप में काफी अहम सवाल है। व्यापारी अपने मुनाफे के चक्कर में प्रशासन के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं तो पुलिस अपनी कमाई के चक्कर में व्यापारियों को शह दे रही है।
8 1 minute read