अपराधलखनऊ

 पुलिस के हत्थे चढ़ा वाहन चोर, चोरी के 11 वाहन बरामद

लखनऊ : राजधानी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशन मेंएएसपी पूर्वी के नेतृत्व एवं क्षेत्राधिकारी कृष्णानगर के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अभियान के तहत कृष्णा नगर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है।पुलिस टीम ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी की दर्जनभर मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में सरगर्मी से जुटी हुई है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। एएसपी पूर्वी सुरेश कुमार रावत ने बताया कि क्षेत्राधिकारी कृष्णा नगर लाल प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कृष्णा नगर यशवंत सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर राहुल रस्तोगी पुत्र अमर अमरनाथ रस्तोगी निवासी रामलक्षा नगर सदरौना कॉलोनी फेस-दो पारा लखनऊ को ज्वाला देवी मंदिर के सामने बारा बिरवा के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी की 11 मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस टीम ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया गया है उसको गिरफ्तार करने में वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रभाशंकर सिंह थाना कृष्णा नगर, उप निरीक्षक वेद प्रकाश शुक्ला, उप निरीक्षक कमलेश राय, उप निरीक्षक पंकज सिंह, उप निरीक्षक भरत कुमार पाठक, हेड कांस्टेबल धूम सिंह, कांस्टेबल सुनील राय, प्रमोद पांडेय, अनीश कुमार और कांस्टेबल सोनपाल की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button