ब्रेकिंगराज्य

पुलिस को पहले लगा दूध ले जा रहे हैं जनाब, डिब्बा खुला तो निकली महुआ की शराब

रायपुर : छत्तीसगढ़ के बालकोनगर में कच्ची शराब परिवहन का अनोखा मामला सामने आया है। पुलिस ने साढ़े पांच लीटर मदिरा समेत युवक को पकड़ा है। लॉकडाउन में कुछ जरूरी सामग्री छोड़कर शेष सभी दुकानें बंद हैं। अति विशेष सामग्री में रखे गए दूध की आड़ में एक व्यक्ति ने वह कारनामा पेश किया, जिसे देखकर पुलिस भी दंग रह गई। वह दूध के डिब्बे में महुए से बनी शराब लेकर वह खुलेआम बेचने के लिए जा रहा था। बाहर से देखने पर किसी के लिए भी अंदाजा लगा पाना मुश्किल होगा कि आमतौर पर दूध ले जाने में इस्तेमाल होने वाले स्टील के डिब्बों में मदिरा मिलेगी। शनिवार की सुबह पेट्रोलिंग के दौरान दूध के डिब्बे में महुआ शराब लेकर जाते पकड़ा गया यह मामला मुख्य मार्ग चुइया नाला बाल्कोनगर का है। बाइक क्रमांक सी 12 एबी 0145 में सवार होकर रामपुर चौकी, थाना सिटी कोतवाली अंतर्गत सीएसईबी कॉलोनी मकान नंबर एसएफ-568 निवासी राकेश तुमराम जा रहा था। नाले के करीब पहुंचने पर पुलिस ने उसे रोक लिया। उसने अपनी बाइक में दूध रखने वाला डिब्बा टांग रखा था।

जांच के दौरान दो स्टील के डिब्बे से ढक्कन के नीचे लगा पॉलीथिन जैसे ही हटाया गया, मदिरा की गंध आने पर पुलिस भी एक पल को भौंचक रह गई। डिब्बा खुलने पर पता चला कि उसमें दूध की जगह 5.50 लीटर महुआ की बनी शराब है, जिसे वह बेचने के लिए लेकर जा रहा था। पुलिस ने महुआ शराब समेत बाइक को जब्त कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले के गवाह बने रिजवान एवं विजय दास के समक्ष आरोपित के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया।

Related Articles

Back to top button