खन्ना । शुक्रवार की देर शाम खन्ना की अनाज मंडी के ठीक सामने गुंडागर्दी का नाच हुआ। मंडी के पास लिबड़ा हाउस के बाहर से कुछ बाउंसरों ने बिल्डिंग के मालिकों और ट्रांसपोर्टरों के पुराने करिंदे को उठाया और बिल्डिंग के अंदर ले जाकर ऐसी बेरहमी के साथ पीटा कि पीड़ित का कान, मुंह और नाक लहुलुहान हो गए। मंगल खान के बेटे और भाजपा अल्पसंख्यक सेल के जिला प्रधान मोहम्मद रजा ने अपने पिता को उठा कर ले जाते बाउंसरों को देखा और लोगों को इकट्ठा करने के बाद पुलिस को बुलाया।
बेखौफी का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है की करीब पौने घंटे तक पुलिस बिल्डिंग के मेन गेट का दरवाजा पीटती रही और अंदर बाउंसर मंगल को बेरहमी के साथ पीटते रहे। इस दौरान मंगल की चीखें बाहर जीटी रोड तक सुनाई देती रहीं।
आखिर जब पुलिस को बाहर खड़े लोगों का गुस्सा बढ़ता दिखा, तो कुछ पुलिस मुलाजिमों ने बिल्डिंग की दीवार फांदकर अंदर एंट्री की और अंदर से दरवाजा खोलकर बुरी तरह लहूलुहान मंगल को बाहर निकाला और सिविल अस्पताल पहुंचाया। इस बीच बिल्डिंग के बाहर इकट्ठा हुआ मंगल का परिवार विलाप कर रहा था। लोगों का गुस्सा देख पुलिस की दो गाड़ियां बिल्डिंग के अंदर गईं। इनमें से एक कुछ देर बाद बाहर आई, जिसमें पुलिस करीब आधा दर्जन व्यक्तियों को अपने साथ ले गई। बावजूद इसके लोग शांत नहीं हुए और मालिक हरजीत सिंह लिबड़ा को
भी पकड़ने की मांग को लेकर करीब 20 मिनट तक जीटी रोड पर जाम लगा दिया।
आखिर पुलिस ने ट्रांसपोर्टर हरजीत सिंह लिबड़ा को बिल्डिंग के अंदर से हिरासत में ले लिया। इसके बाद ही लोगों ने जाम खोला। घटनास्थल पर अकाली पार्षद राजिंदर सिंह जीत भी पहुंचे और उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। एसएचओ सिटी हरजिंदर सिंह और सीआईए स्टाफ इंचार्ज बलजिंदर सिंह भी मौके पर पहुंचे।
भी पकड़ने की मांग को लेकर करीब 20 मिनट तक जीटी रोड पर जाम लगा दिया।