पुलिस द्वारा लगाई फोटो पर अपराधी ने कमेंट कर जीत लिया सोशल मीडिया का दिल
पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक वॉन्टेड की तस्वीर लगाई। लेकिन पुलिस विभाग के इस पोस्ट पर इस अपराधी के कमेंट ने सोशल मीडिया का दिल जीत लिया। यह मामला वॉशिंगटन का है। बीते 29 नवंबर को पुलिस ने फेसबुक पोस्ट के जरिए लोगों से अपील की कि वो इस अपराधी को पकड़वाने में उनकी मदद करें। पुलिस की तरफ से फेसबुक पर अपराधी की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा गया कि ‘यह एंथनी एकर्स है। पुलिस को 38 साल के इस शख्स की तलाश है। अगर आपके पास इससे संबंधित कोई जानकारी हो तो कृप्या कर 509-628-0333 पर फोन कर सूचित करें।
इस पोस्ट के करीब 5 घंटे बाद एंथनी एकर्स ने खुद सामने आकर अपने कमेंट के जरिए जवाब दिया। एंथनी ने कहा कि ‘कुछ समय और इंतजार करें’। हालांकि जब काफी समय तक एंथनी नहीं आय़ा तो पुलिस ने दोबारा उससे फेसबुक के जरिए संपर्क करते हुए कहा कि ‘अगर तुम्हे आने में दिक्कत हो तो हमे कॉल कर देना हम लेने आ जायेंगे।’ इसके बाद एंथनी ने फिर अपनी प्रतिक्रिया दी। उसने कहा कि ‘मेरा कुछ काम अधूरा है पूरा कर के मैं अगले 48 घंटे के अंदर वहां आ जाऊंगा।’ लेकिन 48 घंटे गुजर जाने के बाद भी एंथनी नहीं आया। तो एक यूजर ने पूछा कि क्या एंथनी आ गया। इसपर पुलिस ने फेसबुक पर रिप्लाई करते हुए लिखा ‘नहीं, अभी तक नहीं’
इसके बाद एंथनी एक बार फिर सामने आया। उसने पुलिस वालों से अपनी भूल के लिए क्षमा मांगी। उसने कहा कि ‘मैं आपसे क्षमा मांगता हूं कि मैं तय समय पर नहीं आ पाया। उसने कहा कि मैं कल वहां लंच टाइम से पहले आ जाउंगा। मुझे पता है कि आपके पास मुझपर विश्वास करने की कोई वजह नहीं है लेकिन मैं प्रॉमिस करता हूं कि अगर मैं कल लंच टाइम तक नहीं आ पाया तो मैं खुद आपको फोन करुंगा।’ एंथनी ने पुलिस को दूसरा मौका देने के लिए धन्यवाद भी दिया। उसने लिखा कि मुझे दूसरा मौका देने के लिए आपको शुक्रिया।
हालांकि इसके बाद भी एंथनी पुलिस के पास नहीं गया। पुलिस ने इसके बाद फेसबुक पर लिखा कि ‘आपने अपना प्रॉमिस पूरा नहीं किया और आप नहीं आए। अगर आप कहें तो हम आपको लेने आ जाएं।’ इसके बाद वो पूरा हफ्ता गुजर गया और एंथनी पुलिस स्टेशन नहीं गया। लेकिन 4 दिसंबर को दोपहर साढ़े तीन बजे एंथनी खुद पुलिस स्टेशन गया और उसने आत्मसमर्पण कर दिया। बाद में एंथनी ने पुलिस स्टेशन से अपनी सेल्फी भी पोस्ट की।