राज्य

पुलिस ने बरामद की 25 लाख की नई करंसी व दिखाया छह लाख, दो अफसरों पर गाज

 पुलिस ने करीब 25 लाख रुपये की नई करंसी जब्‍त की, लेकिन बरामदगी महज छह लाख रुपये की ही दिखाई। इस मामले में वहां के थाना और चौकी प्रभारियों को लाइन हाजिर किया गया हृैद्य| पिछले दिनों पकड़ी गई करीब 25 लाख रुपये की करंसी में से 19 लाख रुपये की हेराफरी करने का मामला सामने आया है। मामला जिले के शाहाबाद थाने का है। शाहाबाद थाने के प्रभारी और एक चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी लाइन हाजिरशाहाबाद के पुलिस उपाधीक्षक दलीप सिंह ने थाना प्रभारी अौर चौकी प्रभारी को पुलिस अधीक्षक के आदेश पर लाइन हाजिर कर दिया है। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों शाहाबाद में थाना प्रभारी रमेश चंद व चौकी प्रभारी बलबीर सिंह की अगुवाई में करीब लाखों रुपये नई करंसी पकड़ी थी।पुलिस ने पकड़ी गई नकदी करीब छह लाख रुपये दिखाई। 

05_01_2017-05currency1nn

के बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कराई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। जांच में पता चला कि पुलिस द्वारा बरामद रकम करीब 25 लाख रुपये थी।इसके बाद पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच शुरू हुई। जांच के मद्देनजर थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया है। इस मामले में और जांच चल रही है जिसके बाद निलंबन की कार्रवाई हो सकती है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हेराफरी की गई रकम भी बरामद करने की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button