गाजियाबाद। गाजियाबाद में पुलिस ने भाजपा नेता की कार से तीन करोड़ रुपये बरामद किए। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह इतनी बड़ी रकम 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली से लखनऊ पार्टी फंड में जमा कराने ले जा रहे थे।
दरअसल पुलिस को इंदिरापुरम इलाके में चेकिंग के दौरान स्विफ्ट कार (नंबर- HR26 AR 9662) बेरिकेडिंग तोड़कर भागने की कोशिश की। जिससे पुलिस को उस गाड़ी पर शक हुआ। पुलिस ने कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें तीन करोड़ रूपये कैश बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने कार में मौजूद अनूप कुमार अग्रवाल और सिद्धार्थ शुक्ला को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ शुरू कर दी।
दोनों ने पुलिस को बताया कि यह पैसा उनका है और वे इसे लखनऊ पार्टी फंड में जमा कराने ले जा रहे थे। इस बीच इनकम टैक्स के अधिकारी भी वहां पहुंच गए। अब ये अधिकारी भी इतनी बड़ी रकम के स्रोत का पता लगाने में जुट गए हैं। पुलिस को भी शक है कि यह पैसा ब्लैक मनी हो सकती है। साथ ही उसका कहना है कि इतनी बड़ी रकम कैश के रूप में पार्टी फण्ड में जमा कराने के लिए क्यों ले जाई जा रही थी?