
पुलिस ने भाजपा सांसद को रोका, खुदादादपुर में तनाव

शाम सवा सात बजे के करीब निजामाबाद थाने के फरिहा गांव में उपद्रव शुरू हुआ। पुलिस यहां लोगों को शांत करा रही थी कि साढ़े सात बजे के करीब खानपुर में दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए। मारपीट, पथराव के बीच गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी भी की गई। उपद्रव होते ही बाजार बंद हो गया। अधिकारी यहां पहुंचकर हालात पर काबू पाते तब तक पौने आठ बजे के आसपास फरीदाबाद गांव में उपद्रवियों ने एक युवक को गोली मार दी। इसके बाद वहां बवाल शुरू हो गया।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के आला अफसर भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। दो स्थानों पुलिस को आंसू गैस के गोले के साथ हवाई फायरिंग करनी पड़ी। मौके पर पहुंचे कमिश्नर, डीआईजी, डीएम, एसपी भारी फोर्स लेकर देर रात तक क्षेत्र में भ्रमण करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे थे। पथराव में पीएसी के कुछ जवान भी घायल हो गए थे।