अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंग

पुलिस ने रात भर थाने में बैठाया, युवक ने सुबह कर ली आत्महत्या


हरदोई : जिले के कोतवाली कछौना क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह ग्राम खन्ना खेड़ा मज़रा गोहनी निवासी एक युवक ने थाने में बैठाए जाने की ग्लानि में गांव के बाहर नहर किनारे पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। विमलेश उर्फ हीरो (30) निवासी खन्ना खेड़ा मजरा गोहनी ट्रैक्टर चलाक था। मृतक के बड़े भाई रामचंद्र ने बताया कि बीते शनिवार विमलेश गांव के ही शिशुपाल की मोटरसाइकल लेकर गांव के ही जितेंद्र पुत्र किशनलाल के साथ कछौना स्थित नर्सिंग होम में भर्ती मरीज को देखने गया था, जहां देर रात वापसी के समय वह ढाबे के निकट स्थित शराब की दुकान पर गया जो बंद थी। दुकान बंद देख वह पास स्थित गुमटी पर शराब खरीदने गया तभी सादी वर्दी में आए दिलीप सिपाही द्वारा उसे और गुमटी दुकानदार को पकड़ लिया और थाने ले जाकर रात भर बैठाए रखा और मोटरसाइकल के कागज पूरे ना होने के कारण उसे सीज कर दिया।

परिजन सुबह कोतवाली जाकर उसे छुड़ा लाए। मृतक के भाई के अनुसार, आज तक उनके परिवार का कोई भी व्यक्ति थाने में बंद नहीं हुआ था। शायद यह बात विमलेश के दिमाग में घर कर गई थी और वह उस दिन से ही इस बात को लेकर परेशान था। मंगलवार सुबह ग्रामीण शौच के लिए गए तो उन्हें नहर किनारे पेड़ से लटकता शव दिखाई दिया। पास जाकर देखा तो वह गांव का विमलेश उर्फ हीरो था। जिस व्यक्ति की मोटरसाइकिल वह मांग कर ले गया था, उसके सीज हो जाने से मोटरसाइकल मालिक उस पर तत्काल उसकी गाड़ी छुड़वाने या पैसा देने के लिए दबाव बना रहा था। उसने अपनी पत्नी के जेवरात बेचकर पैसे भी जुटाए लेकिन वे अपर्याप्त थे। मोटरसाइकइल मालिक द्वारा लगातार दबाव बनाने के कारण वह परेशान था, जिसके कारण मंगलवार को उसने पेड़ से लटककर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

Related Articles

Back to top button