राष्ट्रीय
पुलिस बोली- गौरी लंकेश और कलबुर्गी हत्या के बीच है संबंध
कर्नाटक पुलिस ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि पत्रकार गौरी लंकेश और तर्कवादी एमएम कलबुर्गी की हत्या के मामलों के बीच कुछ तो संबंध प्रतीत होता है।
राज्य की पुलिस ने शीर्ष अदालत को यह भी बताया कि कलबुर्गी की हत्या मामले में वह तीन महीने के भीतर आरोप पत्र पेश करेगी न्यायमूर्ति यूयू ललित और न्यायमूर्ति नवीन सिन्हा की पीठ वर्ष 2015 में धारवाड़ में हुई तर्कवादी एवं विद्वान कलबुर्गी की हत्या से जुड़े मामले की सुनवाई कर रही है।
इससे पहले 26 नवंबर को शीर्ष अदालत ने कर्नाटक सरकार की खिंचाई की थी और कहा था कि वह जांच में कुछ नहीं, बस, दिखावा कर रही है। साथ ही न्यायालय ने संकेत दिया था कि वह मामले को बंबई उच्च न्यायालय स्थानांतरित कर सकती है।