
एसएसपी ने सही ढंग से वर्दी नहीं पहनने और बीएमआई के अनुरूप वजन नहीं घटाने वाले सिपाहियों की जमकर क्लास ली और मैदान के चक्कर लगवाए।
एसएसपी ने सात सिपाहियों का एक दिन का वेतन काटने, चार सिपाहियों को पुलिस लाइन, दो सिपाहियों को सशस्त्र पुलिस में भेजने के साथ ही एक सिपाही को निलंबित कर दिया। एसएसपी की कार्रवाई से अधीनस्थों में हड़कंप मचा रहा।
मुख्यमंत्री का पंतनगर दौरा टलने के बाद ड्यूटी पर आए सभी अधिकारी और सिपाहियों को एसएसपी केवल खुराना ने पुलिस लाइन मैदान में तलब कर वजन तुलवाने की मशीन मंगवाई। बारी-बारी से सिपाहियों को बुलाया गया और वजन तुलवाया गया। अधिकांश सिपाहियों का वजन बीएमआई के अनुरूप नहीं मिला और ज्यादा वजन पाया गया।
यह देख एसएसपी का पारा चढ़ गया और तत्काल उसे निलंबित कर दिया। एसएसपी ने दो कांस्टेबल खिलानंद जोशी और शाकिर अली को सीपी से एपी कर दिया गया, जबकि दीप चंद्र, प्रकाश, कृष्ण मोहन, प्रकाश तिवारी, भूपाल सिंह, जगदीश सिंह, कुंदन वर्मा का एक-एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया।
कांस्टेबल मनोज कुमार, रमेश कांडपाल, अरविंद और राजेश मेहता को पुलिस लाइन अटैच कर दिया। बीएमआई के अनुरुप वजन वाले सिपाहियों किशोर जोशी, अजय, महेंद्र रावत, लाल सिंह, कुलदीप सिह, संजीव और भुवन को इनाम देने की घोषणा की। कुल मिलाकर 43 सिपाहियों का वजन तुलवाया गया और वर्दी जांची गई।
एसएसपी खुराना ने बताया कि आदेश के बावजूद सिपाहियों ने अपना वजन नहीं घटाया। कुछ ने तो वर्दी और जूते भी ठीक ढंग से नहीं पहने थे। ऐसे सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस मौके पर एएसपी पंकज भट्ट, सीओ बीएस चौहान, बीएस पांगती, राजीव मोहन आदि मौजूद रहे।
जिसके बाद सिपाही ने गिड़गिड़ाते हुए एसएसपी से सशस्त्र पुलिस में नहीं भेजने की गुहार लगाई। एसएसपी ने सिपाही की हरकत पर नाराजगी जताते हुए कोतवाल अजय ध्यानी को उसे समझाने के निर्देश दिए। उन्होंने सिपाही को निलंबित कर दूसरे जिले में भेजने की हिदायत भी दी। इस पर वह शांत हो गया।
एसओ को कंधे पर बिठाकर दौड़ाया
पंतनगर थाने में तैनात सिपाही मनोज कुमार का वजन ज्यादा निकला तो उसे एसओ पंतनगर आरसी मखौलिया को कंधे पर बिठाकर मैदान का एक चक्कर लगाने के आदेश दिए गए।
लेकिन एक हादसे से पैर में आई चोट की वजह से वह आधा चक्कर भी नहीं लगा सका। इसके बाद उसे पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया। वहीं चक्कर लगाने में आलस करने वाले सिपाहियों को एसएसपी ने सस्पेंड करने की चेतावनी दी।acr468-569fbbb9e72cePOLICE1r.jpg