जोधपुर (एजेंसी)। प्रवचनकर्ता आसाराम बापू को गुजरात के सूरत शहर की दो बहनों की यौन उत्पीड़न की शिकायत के सिलसिले में पूछताछ के लिए सोमवार दोपहर अहमदाबाद ले जाया गया। तीन दिन पहले यहां की एक अदालत ने गुजरात पुलिस को आसाराम को हिरासत में लेने की इजाजत दी थी। दोनों बहनों ने आसाराम और उनके पुत्र के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी। 72 वर्षीय आसाराम को मुंबई के रास्ते अहमदाबाद ले जाया जाएगा और 2001 से 2006 के दौरान बलात्कार, यौन उत्पीड़न तथा अवैध रूप से बंधक बना कर रखने के मामले में उनसे पूछताछ की जाएगी।
Back to top button