टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

पूजा के सुसाइड लेटर में मां-बाप से इमोशनल अपील…’थक गई इस गंध से लड़ते लड़ते’

एजेंसी/

NEW DELHI, INDIA - JANUARY 30: Prime Minister Narendra Modi with Defence Minister Manohar Parrikar and Minister of State for Defence Rao Inderjeet Singh  pay homage to Mahatma Gandhi on his 67th death anniversary at Rajghat, his memorial on January 30, 2015 in New Delhi, India. On this day in 1948, Mahatma Gandhi was assassinated at a prayer meeting. (Photo by Arvind Yadav/Hindustan Times via Getty Images)

फरीदाबाद। फरीदाबाद पुलिस ने पत्रकार पूजा तिवारी के घर से सुसाइड नोट बरामद होने का दावा किया है। पुलिस का दावा है कि जांच के दौरान पूजा के फरीदाबाद सेक्टर-46 के सदभावना अपार्टमेंट के फ्लैट से ये सुसाइड नोट बरामद हुआ है।

पूजा के दोस्त अमित का कहना है कि ये चिठ्टी पूजा तिवारी ने अपने मां बाप को चिठ्टी लिखी थी। अमित पूजा का दोस्त और इंस्पेक्टर है। उसी ने फरीदाबाद पुलिस को चिट्ठी सौंपी है।

चिट्टी का मजमून

डियर मॉम डैड

आईएम सॉरी, मुझमें हिम्मत नहीं अब। लड़ के थक चुकी हूं इस लाइफ और पत्रकारिता से। आप लोगों ने एक सच्चा पत्रकार बनने भेजा था। वो पत्रकार जो कि अपने प्रोफेशन के साथ इंसाफ करे। सच्चाई का साथ दिया, लड़ाई भी की, लेकिन आज इस पेशे के आगे अपनी हार मानती हूं। फरीदाबाद की मीडिया बेकार है। आज जो कदम उठा रही हूं उसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। मैं नहीं चाहती मेरे जाने के बाद आप लोगों को कोई परेशान करे। आप लोग दुनिया के बेस्ट मम्मी पापा हैं और हमेशा रहेंगे। मैंने अपने प्रोफेशन के साथ कोई गलत कभी नही किया। एक न्यूज को रिवील किया। मेरा ना ही यहां की पुलिस न ही मीडिया ने साथ दिया। गलती न करके भी मुझे मेरा फोन बंद करने को कहा गया। थक गई हूं लड़ते लड़ते, ईमानदार जर्नलिज्म नहीं रहा पापा। हमें माफ करना कोई साथ नहीं होता, सिर्फ पैसा और प्रभाव बोलता है। अपने आप को संभालना। मैं गलत नहीं थी, ना हूं, ना कभी होती। आई डिड ए गुड जॉब। ये जो कुछ भी हुआ इसका जिम्मेदार डॉ. अनिल गोयल, अर्चना गोयल, सौरभ भारद्वाज और वो सारे मीडियाकर्मी हैं जिन्होंने मुझे बेकार समझा और मेरे खिलाफ गलत खबर चलाई। बहुत हरासमेंट हो गई। कंपनी ने सस्पेंड (अंडर एंक्वायरी) किया है। मेरे बाद मेरे माता पिता को दुख या परेशान न किया जाए। गलत लोगों पर कार्रवाई हो। मैं या अनुज मिश्रा गलत नहीं थे। कोई पैसों की डिमांड नहीं है न ही किसी का इंवाल्वमेंट रहा। सख्त कार्रवाई हो। डॉ. अनिल गोयल, डॉ. अर्चना गोयल, सौरभ भारद्वाज और मीडियाकर्मी के खिलाफ।

प्लीज डोन्ट टॉर्चर माई पापा, मम्मा, ब्रदर, फ्रैंड, अमरीन और वो सभी लोग जो साथ दे रहे हैं। मैं एक सही और सच्ची पत्रकारिता उद्देश्य से आगे बढ़ी और बढ़ना चाहा। लेकिन पैसा, जात, पोस्ट आज इतनी मायने रखती है कि एक पत्रकार की औकात नहीं, ईमानदारी और सच्चाई की औकात नहीं। गलत नही हूं इसलिए ये कदम नहीं उठा रही हूं। लेकिन थक गई इस गंध से लड़ते लड़ते। आई लव यू मां, पापा सौरभ (मुक्कु)। कुछ भी करो चाहे हम्माली (मजदूरी) करो लेकिन पत्रकार न बनो। अनिल गोयल, अर्चना गोयल पर कार्रवाई हो। वो लोग भ्रूण हत्या में शामिल हैं।

लव ऑलवेज

पूजा तिवारी

मामले में नया मोड़

इस मामले में एक नया मोड़ तब आया जब अपार्टमेंट में पूजा की पड़ोसी और मुंह बोली भाभी सामने आई। उन्होंने पूजा के इंस्पेक्टर दोस्त अमित पर ही सवाल खड़े किये और मौत के लिए उसे जिम्मेदार ठहराया। मुंह बोली भाभी का आरोप है कि पूजा और अमित लिव इन रिलेशन में रहते थे और अमित अक्सर उसकी पिटाई करता था। पुलिस ने इस मामले में अमित से पूछताछ भी की है। चौंकाने वाली बात ये है कि पूजा की मौत को लेकर उसके दोस्त इंस्पेक्टर अमित पर आरोप लगने के बाद आनन फानन में उसे पंचकुला में डीजीपी ऑफिस से अटैच कर दिया गया।

इस पूरे मामले में इंस्पेक्टर अमित भी पुलिस के शक के दायरे में आ गया है। उषा के मुताबिक अमित ने पूजा को खुद को अविवाहित बता रखा था। बाद में जब पूजा को उसके शादीशुदा होने के बारे में पता चला तो दोनों में इस बात को लेकर झगड़ा होने लगा। उषा के मुताबिक एक बार पूजा को अमित ने इतना पीटा कि उसका हाथ टूट गया था। पूजा ने कई बार अपने हाथ को काट कर आत्मा हत्या करने का प्रयास किया था लेकिन अमित उसे बार बार मना लेता था।

Related Articles

Back to top button