
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज कहा कि उन्होंने अपने पौत्र के विवाह से पूर्व एक समारोह में नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित किया क्योंकि वे पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं और केवल भाजपा के नहीं। मुलायम ने कहा, ‘‘ मेरे गांव समेत कुछ लोगों को आश्चर्य हो रहा है कि मैंने उन्हें (मोदी) को सैफई में क्यों आमंत्रित किया। मैंने प्रधानमंत्री को अपने गांव में आमंत्रित किया क्योंकि वे भारत के प्रधानमंत्री हैं, केवल भाजपा के नहीं।’’ गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को मुलायम सिंह यादव के पौत्र तेज प्रताप और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पुत्री राज लक्ष्मी के तिलकोत्सव समारोह में शामिल हुए थे। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मुलायम ने कहा कि अगर मोदी सरकार भारत को मजबूत बनाने की दिशा में कम करेगी उनकी पार्टी उसका समर्थन करेगी,। हालांकि सरकार को सशर्त समर्थन देने की बात मुलायम ने अपने 40 मिनट के भाषण के अंत में कही और साथ ही मोदी सरकार पर निशाना भी साधा।
मुलायम ने कहा, ‘‘ आपका सबका साथ, सबका विकास का नारा झूठ है। मैं जानना चाहता हूं कि क्या आपका विकास का प्रयास केवल चुनिंदा लोगों के लिए है, क्या आपने अध्यादेश के जरिये उद्योगपतियों का समर्थन नहीं किया? किसानों, आम लोगों के लिए इसका क्या अर्थ है ? ’’ मोदी पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि झाडू थामनेे से सफाई करने में मदद नहीं मिलेगी। प्रधानमंत्री ने अस्सी घाट (अपने क्षेत्र वाराणसी में) की सफाई कर दी लेकिन चीजें पहले जैसी ही हो गई हैं। आप सहायक नदियों को साफ किये बिना गंगा की सफाई कैसे करेंगे? आपको भारत में स्वच्छता लाने के लिए गरीबी को हटाना होगा।