अन्तर्राष्ट्रीय
पूरे शहर पर किया कब्जा, आईएस ने फिर फैलाया आतंक

दमिश्क। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने सीरिया के प्राचीन शहर पल्मायरा पर एक बार फिर कब्जा कर लिया है। सीरियाई सुरक्षाबलों ने नौ महीने पहले आईएस के कब्जे से इसे छुड़ा लिया था।
ब्रिटेन के मानवाधिकार संगठन सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर हयूमन राइट्स के मुताबिक, सीरियाई सेना से चार दिनों के संघर्ष के बाद आईएस ने रविवार पर दोबारा कब्जा जमा लिया।
संगठन के मुताबिक, पल्मायरा और इसके सैन्यअड्डे पर कब्जा कर लिया गया है। इस दौरान संघर्ष में 120 से अधिक सीरियाई सैनिकों को जान गंवानी पड़ी है जबकि आईएस के 10 आतंकवादी भी मारे गए हैं।