राजनीतिराष्ट्रीय

पूर्ण बहुमत से बनेगी कांग्रेस सरकार – मुख्यमंत्री सिद्धारमैया

एक निजी चैनल द्वारा कर्नाटक में कराए गए ओपिनियन पोल में त्रिशंकु विधानसभा बनने की आशंका जाहिर की गई है,लेकिन इसके बावज़ूद मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता के. सिद्धारमैया इस ओपिनियन पोल को नकारते हुए कहते हैं कि कर्नाटक में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत सरकार बनेगी.पूर्ण बहुमत से बनेगी कांग्रेस सरकार - मुख्यमंत्री सिद्धारमैया

उल्लेखनीय है कि इस ओपिनियन पोल में कांग्रेस कर्नाटक में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर रही है, लेकिन बहुमत के आंकड़े से फिर भी दूर रहने का अंदेशा जताया गया है.अनुमान के मुताबिक कांग्रेस को 224 सीटों वाली विधानसभा में 90-101 सीट मिलने जा रही हैं.जबकि बीजेपी के 78-86 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रहने का अनुमान लगाया गया है.वहीं जेडीएस कर्नाटक में 34-43 सीट जीत सकती है.

यदि ओपिनियन पोल के नतीजे सटीक बैठे तो त्रिशंकु विधान सभा की स्थिति में देवेगौड़ा की जेडीएस पार्टी राज्य में किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है.कांग्रेस और बीजेपी दोनों को ही अपनी सरकार बनाने के लिए जेडीएस की मदद की जरूरत पड़ेगी. इस कारण जेडीएस का महत्व और बढ़ जाएगा. स्पष्ट बहुमत के अभाव में निर्दलीय विधायकों के भाव भी बढ़ जाएंगे. कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए 12 मई को मतदान होगा , जबकि नतीजे 15 मई को आएँगे.

Related Articles

Back to top button