पूर्वांचलवासियों की हर लड़ाई में साथ रहूंगाः सुदीप पांडेय
स्टार प्रचारक और फिल्म अभिनेता सुदीप पांडेय ने पार्टी प्रत्याशियों के लिए किया प्रचार
वाराणसी। पूर्वांचल पीपुल्स पार्टी के स्टार प्रचारक एवं अभिनेता सुदीप पांडे ने कहा कि पूर्वांचल की दुर्दशा के लिये सियासी दलों के नेता जिम्मेदार हैं और इनके अन्दर सेवा भाव नहीं रह गया है। आज मैंने पूर्वांचल के वाराणसी और गाजीपुर मार्ग पर सफ़र किया और इस सफ़र की थकान हफ़्तों तक महसूस करूंगा। यहां की जनता का भाग्य अब बिना पूर्वांचल राज्य का निर्माण किये बगैर नहीं बदला जा सकता। मै पूर्वांचल वासियों की हर लड़ाई में सक्रिय रुप से संघर्ष करता रहूंगा और हमेशा साथ रहूंगा। सुदीप पांडेय ने कहा कि रोजी-रोजगार, कल-कारखाने उद्योग-धंधा, बेबसी लाचारी, शिक्षा और स्वास्थ्य, किसानों की दुर्दशा, युवाओं का पलायन, बन्द पडे़ कलकारखानों को चालू करने की कवायद पर राष्ट्रीय दल बहस नहीं करना चाहते और इन मुद्दों पर गम्भीर नहीं हैं। ये राजनीतिक दल आपस में गदहा, घोड़ा और कसाब पर बहस कर रहे हैं। राजनैतिक स्तर को गिराकर लोकतंत्र की मर्यादा का हनन कर रहे हैं। इनके घोषणापत्र मात्र दिखावा हैं। इन दलोें के पास बेरोजगारी और गरीबी को समाप्त करने के लिए कोई योजना नहीं है। जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटकाने के लिये जाति और सम्प्रदाय का सहारा लेकर वोट का ध्रुवीकरण इनका लक्ष्य हैं। ऐसे दलों से सावधान रहने की आवश्यकता है।
पूर्वांचल पीपुल्स पार्टी चाहती है कि उत्तर प्रदेश के विधान सभा में वर्षाें से उपेक्षित लाचार बेरोजगारी की मार झेल रहे पूर्वांचल को राज्य बनाने हेतु एवं यहां के जनता से जुड़े सवालों को विधानसभा मे उठाने वाले जनप्रतिनिधि पहुचें और क्षेत्र के विकास में सहयोग करें। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय सचिव खालिद चौधरी एवं शशिकान्त त्रिपाठी ने संयुक्त बयान मे नौजवानों का आह्वान करते हुए कहा कि हमारी पीढ़ी बेरोजगार ही जीवन यापन करते हुए युवावस्था की समाप्ति की ओर है लेकिन पूर्वांचल की आने वाली पीढ़ी को अलग और विकसित राज्य सौंपने के लिये संघर्ष को कमज़ोर नहीं होने देंगे।