पूर्वांचल जिसके साथ, यूपी की सत्ता होगी उसके हाथ
लखनऊ। पूर्वांचल पीपुल्स पार्टी (पी.पी.पी.) के प्रवक्ता मयंक वाजपेयी ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2017 में पूर्वांचल क्षेत्र की निर्णायक भूमिका रहेगी। इस चुनाव में पूर्वांचल की जनता जिस दल के उम्मीदवारों के साथ होगी, प्रदेश की सत्ता पर उसी दल का कब्जा होगा। उन्होंने कहा कि यूपी की सत्ता की भागेदारी में पूर्वांचल क्षेत्र की हमेशा प्रमुख भूमिका रही है। प्रदेश की वर्तमान सपा सरकार में भी बहुमत के लिए 300 के जादुई आंकड़े में 100 से ज्यादा विधायक पूर्वांचल क्षेत्र से हैं। लेकिन यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि सत्तासीन सियासी दलों ने हमेशा ही पूर्वांचल के सौतेला व्यवहार किया है। क्षेत्र में बिजली और पानी की बड़ी समस्या है, सड़कें खस्तहाल हैं, सुपर स्पेशियलिटी के हास्पिटल नहीं हैं, जिसके कारण लोगों को इलाज के लिए लखनऊ और दिल्ली जाना पड़ता है। बिजली की कमी के कारण क्षेत्र के उद्योग-धंधे चौपट हो रहे हैं, क्षेत्र से युवाओं का पलायन हो रहा है लेकिन सियासी दलों के नेताओं को सिर्फ अपनी राजनीति से मतलब होता है और चुनाव जीतने के बाद पूर्वांचल को भूल जाते हैं।
मयंक वाजपेयी ने कहा कि पूर्वांचल की जनता अब सजग हो चुकी है, सिर्फ वोट मांगने के बाद जीतन के बाद पूर्वांचल को भूल जाने वाले इन सियासी दलों के नेताओं को इस बार यहां के लोग अच्छी तरह सबक सिखाएंगे। इस बार यहां की जनता किसी झांसे में नहीं आने वाली है। युवा और स्वच्छ छवि के लोग ही इस बार चुनाव जीत पाएंगे जो सिर्फ विकास की बात करेंगे। पूर्वांचल क्षेत्र उत्तर प्रदेश का एक बड़ा भाग है, इसलिए पूर्वांचल के विकास का मतलब है प्रदेश का विकास। इसलिए इस बार पूर्वांचल क्षेत्र की जनता जिस दल का साथ देगी, उसी दल को यूपी की सत्ता नसीब होगी। पूर्वांचल पीपुल्स पार्टी अलग पूर्वांचल राज्य के लिए संघर्ष कर रही है और क्षेत्र के विकास के कृतसंकल्प है।