पूर्वांचल : सरयू की बाढ़ से 150 गांव प्रभावित
बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सरयू नदी की बाढ़ से 150 गांव प्रभावित है। बाढ़ की पानी में 60 गांव चारों तरफ से घिरे हुए है। जिला प्रशासन द्वारा राहत और सहायता कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि सरयू नदी खतरे के बिन्दु 92.730 को पार कर 93.510 पर बह रही है। नदी का रूख घटाव की ओर है लेकिन कटान तेज होने से नदी बीडी बन्धे को कई स्थानों पर काट रही है। रौनही घाट पर बना शिव मंदिर नदी की धारा मे बह गया है। पिपरपाती कलवारी, रामपुर तटबंध का स्पर-1 नदी में डूब गया है। स्पर-3 कट गया है, स्पर-6 और 7 के बीच बन्धे का स्लोप नदी की धारा में विलीन हो गया है। स्पर संख्या-12 एवं 13 क्षतिग्रस्त हो गया है। स्पर संख्या-6 में दरार पड़ गई है। पारा गांव के समीप ठोकर नं0-3, चांदपुर गांव के समीप ठोकर-1 को नदी तेजी से काट रही है। पिपरपाती गांव के समीप बंधे के ऊपर से नदी का पानी बह रहा है।
बाढ़ से टेंगरिया राजा, रामलौटपुरवा, साधु का पुरवा, चलवनिया, मदरहिया, गंगापुर, महुआपार, मईपुर, बिजौरा, अइलहवा, भगवन्तपुर, चरकैला, जितवापुर, केशवपुर, भदोई, बाघानाला, भरथापुर, कल्याणपुर, सहजौरा पाठक, चांदपुर, पड़व, तसौना, कन्हईपुर, खेमराजपुर, पकड़, रामनगर, राजारामपुर, मांझाकला, बैरियापुर, धोबहट, माझाखुर्द गांवों के नागरिक बंधों, सड़कों तथा ऊंचे स्थानों पर शरण लिये हुए है। इन ग्रामों के नागरिक पिछले कई दिनों से बाढ़ की पानी में चारों तरफ से घिरे हुए है। बाढ़ पीड़तों के सहायतार्थ जिला प्रशासन द्वारा तीन बाढ़ शरणालय खोला गया है। नागरिकों के सहायतार्थ 120 नाव लगाया गया है। बाढ़ खण्ड कार्य के अधिकारी कटान स्थलों पर निरन्तर नजर रखे हुए है। कटान रोकने के लिए रातों-दिन चौकसी बरती जा रही है। बी0डी0बंधें की निगरानी के लिये सचल दल तैनात किया गया है।