आनंद विहार स्थित पूर्वी दिल्ली के प्रधान डाकघर में रविवार देर रात हथियारबंद बदमाशों ने दो सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाकर डकैती डाली। बदमाश डाक घर के स्टोरेज रूम में दाखिल हो गए। उन्होंने एक लॉकर भी तोड़ दिया। सिक्योरिटी गार्ड के हाथ-पैर बांधकर बदमाशों ने डाक घर से करीब 17 थैलियां लूट ली। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। इधर दो बदमाशों को देर रात को ही पुलिस ने आनंद विहार आईएसबीटी से दबोच लिया।
पुलिस के मुताबिक कड़कड़ी मोड के पास कृष्णा नगर हेड पोस्ट ऑफिस के नाम से पूर्वी दिल्ली का प्रधान डाकघर है। इस डाकघर से करीब 32 डाकघर जुड़े हैं। इनके कैश लेन-देन का काम इसी डाकघर से होता है। रविवार रात को डाकघर पर राजकुमार और अजय उर्फ मुन्ना नामक दो सिक्योरिटी गार्ड तैनात थे। इस बीच रात करीब 12.00 बजे दीवार कूदकर करीब छह बदमाश डाकघर में दाखिल हो गए।
अंदर आते ही बदमाशों ने दो सुरक्षा गार्ड को बंधक बना लिया। दोनों की पिटाई लगाने के बाद उनके हाथ-पैर बांध दिए गए। बाद में बदमाश डाकघर के स्टोरेज रूम (जहां कैश रखा होता है) वहां घुस गए। बदमाशों ने मुख्य लॉकर को तोडने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए।
इस बीच एक लॉकर तोड़ा तो उसमें कुछ बैग मिले। चेक और मनीआर्डर फॉर्म व कैश से भरे बैग लेकर बदमाश फरार हो गए। इधर दोनों सिक्योरिटी गार्ड ने किसी तरह खुद को मुक्त कराकर 1.49 बजे मामले की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस को घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज बरामद हुई। इधर देर रात को आनंद विहार आईएसबीटी पर सिपाही नरेंद्र और कुलदीप ने दो बदमाशों को ऑटो के पास झगड़ा करते देखा। पूछताछ करने पर आरोपी निजी मामला होने की बात करने लगे। लेकिन पुलिस कर्मियों ने देखा कि दोनों के पास जो बैग थे उस पर डाकघर की सील लगी थी। दोनों को बैग समेत दबोच लिया गया। उनसे पूछताछ कर पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है।