पूर्वी यूक्रेन नहीं जाएं ब्रिटिश नागरिक : ब्रिटेन
लंदन । ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को पूर्वी यूक्रेन नहीं जाने की सलाह दी है। ऐसा बढ़ते क्षेत्रीय तनाव के मद्देनजर किया गया है।ब्रिटेन के विदेशी व राष्ट्रमंडल कार्यालय की ओर से शनिवार को जारी बयान में कहा गया है कि ब्रिटिश नागरिकों को पूर्वी यूक्रेन के खारकीव दोनेत्स्क और लुगांस्क में नहीं जाने की सलाह दी जाती है। साथ ही नागरिकों को क्रीमिया के किसी भी क्षेत्र में नहीं जाने की सलाह दी जाती है।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार इस संबंध में जारी बयान में कहा गया है कि यदि कोई व्यक्ति क्रीमिया में रहने का निर्णय लेता है तो ब्रिटेन का विदेशी व राष्ट्रमंडल कार्यालय उन्हें किसी प्रकार की राजनयिक सहायता मुहैया नहीं करा पाएगा।बयान में कहा गया है कि यूक्रेन के अन्य हिस्सों के लिए यात्रा परामर्श पूर्ववत रहेंगे लेकिन नागरिकों को यूक्रेन के किसी भी हिस्से की यात्रा करने से पहले सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि यूक्रेन में हालात तेजी से बदल रहे हैं।