दस्तक टाइम्स/एजेंसी- छत्तीसगढ़: रायपुर। पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी नीता डुमरे से आठ लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने खिलाड़ी से फ्लैट बेचने के नाम पर रुपए ले लिए और बाद में पता चला कि उसका उसका लोन चुकाया नहीं गया है। शिकायत पर गोलबाजार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
क्या है मामला
देवपुरी के रहनेवाले मनदीप सिंह (52) और बंटी उर्फ अरजीत सिंह संधू ने बैरन बाजार इलाके में रहने वाली हॉकी खिलाड़ी को एक हाउसिंग बोर्ड का फ्लैट दिलाने के नाम पर उनसे आठ लाख रुपए ले लिए। 1300 वर्गफीट में बने इस फ्लैट की कीमत 30 लाख रुपए बताई गई थी। उसके कुछ समय बाद नीता को पता चला कि वह फ्लैट बैंक से लोन लेकर खरीदा गया था और वह बकाया है। नियमानुसार पूरा लोन चुकाने से पहले नीता के नाम फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं हो सकती थी।
सच्चाई का पता चलने पर नीता ने मनदीप और बंटी से अपना पैसा वापस मांगा। आरोपी टाल-मटोल करने लगे। इससे परेशान होकर पूर्व खिलाड़ी ने एसपी कार्यालय में इसकी शिकायत कर दी। जांच में मामला सही पाया गया। उसके बाद एसपी के निर्देश पर गोलबाजार थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
देवपुरी के रहनेवाले मनदीप सिंह (52) और बंटी उर्फ अरजीत सिंह संधू ने बैरन बाजार इलाके में रहने वाली हॉकी खिलाड़ी को एक हाउसिंग बोर्ड का फ्लैट दिलाने के नाम पर उनसे आठ लाख रुपए ले लिए। 1300 वर्गफीट में बने इस फ्लैट की कीमत 30 लाख रुपए बताई गई थी। उसके कुछ समय बाद नीता को पता चला कि वह फ्लैट बैंक से लोन लेकर खरीदा गया था और वह बकाया है। नियमानुसार पूरा लोन चुकाने से पहले नीता के नाम फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं हो सकती थी।