राष्ट्रीय

पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी को प्रवर्तन निदेशालय ने भेजा समन

la
मुंबई. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी को प्रिवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत समन भेजा है। मोदी को तीन हफ्तों के भीतर मुंबई आकर सवालों के जवाब देने को कहा गया है। मोदी पर आईपीएल के प्रसारण अधिकार मारिशस की कंपनी वर्ल्ड स्पोर्ट्स को देने के बदले 125 करोड़ रुपए कमीशन लेने का आरोप है। कंपनी को प्रसारण का अधिकार 425 करोड़ रुपए में दिया गया था।ईडी ने यह मामला 2010 में दर्ज किया था। मोदी पर दो नई टीमों की नीलामी के लिए गलत तरीके अपनाने का भी आरोप है। उसी साल मोदी को आईपीएल कमिश्नर पद से निलंबित कर दिया गया जिसके बाद वे ब्रिटेन चले गए और फिलहाल वहीं रह रहे हैं। इससे पहले ईडी ने बीसीसीआई के पूर्व प्रमुख एन. श्रीनिवासन के बयान दर्ज किए थे। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में मोदी और अन्य के खिलाफ कथित विदेशी मुद्रा उल्ल्घंन के नौ मामले दर्ज हैं।

Related Articles

Back to top button