टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

पूर्व आईपीएस अफसर वंजारा का बेटा रिश्वत लेते गिरफ्तार

एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक पी.आर. गहलोत ने मुताबिक अर्जुन वंजारा और उसके अधिनस्थ जसवंत हुजरा को 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. अर्जुन मामलातदार (राजस्व अधिकारी) हैं. उन्होंने एक किसान से रिश्वत मांगी थी. वरसाड गांव के किसान चिंतन पटेल ने इसकी शिकायत एसबी में दर्ज़ कराई थी जिसके बाद जाल बिछाकर गिरफ़्तारी की गई. चिंतन पटेल के एक भूखंड के बारे में भूमि के रिकार्ड में गलत प्रविष्टि की गई थी.

उन्होंने इसे सही कराने के लिए मामलातदार से संपर्क किया. अर्जुन वंजारा ने गलती को ठीक करने के लिए एक लाख रुपये रिश्वत मांगे और बातचीत के बाद सौदा 75 हजार रुपये में तय हुआ. बताते चलें कि अर्जुन डी.जी. वंजारा के बेटे हैं, जो सोहराबुद्दीन शेख, तुलसी प्रजापति और इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामलों में आरोपी हैं.

Related Articles

Back to top button