उत्तर प्रदेशब्रेकिंग

पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा ने कहा—हमारे मदरसा में बनेगा मंदिर

अलीगढ़ : पूर्व उप राष्ट्रपति की पत्नी सलमा अंसारी ने अलीगढ़ में संचालित मदरसा चाचा नेहरू में मंदिर-मस्जिद का निर्माण कराने की घोषणा की है। सलमा अंसारी ने कहा कि यह देश में इस तरह का यह पहला मदरसा जहां पर एक ही प्रांगण में मंदिर तथा मस्जिद होगी। सलमा अंसारी अलीगढ़ में 19 वर्ष से मदरसा चला रहीं हैं। जिमसें छह बड़े दानदाता हिन्दू हैं। मदरसा में 4000 बच्चे पढ़ते हैं। सलमा अंसारी यहां के हॉस्टल में पढऩे वाले हिन्दू बच्चों की की सुरक्षा की खातिर यह मंदिर बनवा रहीं हैं। दो महीना में मदरसा में यह मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। देश तथा प्रदेश में आज का माहौल ठीक नहीं है। हॉस्टल से बाहर मंदिर में पूजा के लिए जाते समय किसी बच्चे के साथ कुछ हो गया तो इस मामले में जवाब देते नहीं बनेगा। अब मदरसा में ही मंदिर बनाया जाएगा। इस मंदिर में शिवजी और हनुमानजी की मूर्ति होंगी। दो महीने में मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। बिजनौर के मदरसा में हथियार मिलने पर उन्होंने कहा कि यह बेहद शर्मनाक मामला है।

Related Articles

Back to top button