टॉप न्यूज़ब्रेकिंगराष्ट्रीय

पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली छात्रा दोस्त के साथ राजस्थान में बरामद

लखनऊ : भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वामी चिन्मयानंद पर शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा को राजस्थान से बरामद कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह का कहना है कि छात्रा को लखनऊ लाया जा रहा है। उसके साथ उसका संजय सिंह नाम का एक दोस्त भी मिला है। दोनों को लखनऊ लाकर पूछताछ की जाएगी। शाहजहांपुर में चिन्मयानंद के कॉलेज से एलएलबी कर रही छात्रा ने 23 अगस्त को उनके ऊपर शोषण का आरोप लगाया था। आरोप लगाने वाला विडियो वायरल होने के बाद छात्रा रहस्यमयी ढंग से लापता हो गई थी। पुलिस ने चिन्मयानंद के खिलाफ धमकी और अपहरण की धाराओं में केस दर्ज कर लड़की तलाश शुरू कर दी थी। छात्रा की बरामदगी को लेकर यूपी पुलिस ने एक ट्वीट कर जानकारी दी। मंगलवार को छात्रा की लोकेशन दिल्ली में मिली थी। वहां पहुंची टीम का पता चला था कि लड़की अपने एक दोस्त के साथ है। पुलिस की सात टीमें लगातार लड़की तलाश में छापेमारी कर रही थीं। डीजीपी ने बताया कि छात्रा की लोकेशन राजस्थान में मिली जिसके बाद पुलिस की टीम ने उसे वहां बरामद कर लिया है। डीजीपी ने कहा कि चार-पांच दिनों से टीमें लगातार छापेमारी कर रही थी। शुक्रवार को उसका पता मिला। फिलहाल डीजीपी ने पुलिस ने अभी ज्यादा जानकारी देने से इनकार किया है।

Related Articles

Back to top button