मैथा प्लांट पर सो रहा था श्यामवीर, बंदूक भी लूट ले गए हत्यारे
डॉग स्क्वाड व फिंगर प्रिंट्स टीम पहुंची, तीन संदिग्ध हिरासत में
मिर्जापुर /शाहजहांपुर। क्षेत्र के ग्राम दोषपुर नागर गांव में बीती रात एक पूर्व कोटेदार की बेरहमी से धारदार हथियारों से काटकर हत्या कर दी गई। हत्यारे उसकी इकनाली लाइसेंसी बंदूक भी लूट ले गए। रात में वह अपने मैथा प्लांट पर सोया हुआ था। सुबह प्लांट से थोड़ी दूर शिवाला के खेत में उसका शव पड़ा मिलने से सनसनी मच गई। सूचना पाते ही पुलिस के साथ फिंगर प्रिंट्स व डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने इस मामले में दो-तीन संदिग्धों को उठाया है। फिलहाल हत्यारों और हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस छानबीन में जुटी है। दोषपुर नागर गांव बदायूं फर्रुखाबाद मार्ग पर है। इस गांव के श्यामवीर सिंह (45) पूर्व कोटेदार थे। श्यामवीर ने गांव के बाहर मेन रोड पर अपना मैथा प्लांट लगा रखा था। प्लांट की रखवाली के लिए वह रात में वहीं सोते थे। रोज की तरह बीती शाम भी वह घर से खाना खाने के बाद प्लांट पर आ गए। आज सुबह प्लांट से करीब एक सौ मीटर दूर शिवाला के खेत में उनका शव पड़ा मिला। इससे पूरे गांव में सनसनी मच गई। श्यामवीर की गर्दन व पीठ पर तेज धारदार हथियार से प्रहार किए गए थे। उनकी बंदूक की पेटी तो कमर में बंधी थी, लेकिन बंदूक गायब थी। बंदूक की चाप घटनास्थल पर ही पड़ी थी। जिससे संकेत मिल रहे थे कि बंदूक को लेकर उनकी बदमाशों ने छीना झपटी भी हुई थी। खबर पाते ही एसओ मिर्जापुर रामनरेश चौधरी, सीओ जलालाबाद सुधीर त्यागी, फिंगर प्रिंट्स व डाग स्क्वाड भी मौके पर पहुंच गया। जासूसी कुतिया घटनास्थल से कुछ दूर तक गई भी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। फिंगर प्रिंट्स टीम ने मौके पर मिली बंदूकी चाप, मैथा प्लांट में कई स्थानों से अंगुलियों के निशान उठाए। पुलिस ने इस संबंध में दो-तीन संदिग्धों को उठाया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि हत्या क्यों और किसने की है। मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटे और तीन बेटियां हैं।