पूर्व क्रिकेटर ने कहा, चहल-कुलदीप को तो धोनी के पैर छू लेने चाहिए
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका को पहली बार अपने घर में पांच वनडे मैचों से ज्यादा की सीरीज में तीसरी सबसे बुरी सीरीज हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए पांचवें वनडे मैच में भारत ने उसे पांचवें वनडे में मात देकर 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है. यह भारत की दक्षिण अफ्रीका में पहली वनडे सीरीज जीत है तो वहीं दक्षिण अफ्रीका की घर में सबसे बुरी सीरीज हारों में से एक और मेजबान टीम की इस सीरीज में हार का एक बड़ा कारण भारत की कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी रही है. इन दोनों को खेलना मेजबान टीम के बल्लेबाजों के लिए टेढ़ी खीर साबित हुआ है. कुलदीप यादव और युजवेंद्र की फिरकी में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बुरी तरह से फंसते हुए नजर आए.
भारत के कलाइयों के ‘जादूगर’ युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने दक्षिण अफ्रीका से सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाई है. इन दोनों ने पांच मैचों में अब तक 30 विकेट लिए हैं. इनमें से 14 चहल ने और 16 कुलदीप ने लिए हैं. चहल और कुलदीप की इस सफलता पर पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन का कहाना है कि इन दोनों की इस कामयाबी में महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा हाथ है.