पूर्व छात्रा सम्मेलन आयोजित
लखनऊ : पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजाजीपुरम लखनऊ में 6 फरवरी 2019 को पूर्व छात्रा सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. अर्चना राजन ने की। इस अवसर का प्रयोग प्राचार्या ने छात्राओं में मतदान के लिए जागरूकता उत्पन्न करने के लिए किया। इस सम्मेलन की प्रभारी डाॅ. रश्मि श्रीवास्तव, सचिव डाॅ. प्रियंका शर्मा थी।
इस अवसर पर प्रयास था कि अधिक से अधिक पूर्व छात्राएं आमंत्रित हों परिणामतः 2012-13 सत्र से 2016 तक की छात्राएं सम्मिलित हुई। इसमें कई छात्राएं जो आज अपने अध्ययन के बाद आने कैरियर में किसी मुकाम पर पहुँच चुकी है, उन्होंने बाकी छात्राओं से अपने विचार व सफलता के मन्त्र साझा किये। महाविद्यालय के गत वर्षों के अपने अनुभव व अपनी स्मूतियां भी बांटी तथा प्राचार्य व शिक्षकों के आशीर्वचन प्राप्त किये।