फीचर्डराष्ट्रीय

पूर्व जज केटी थॉमस का लोकपाल सर्च कमिटी में प्रमुख पद से इस्तीफा

jj9नई दिल्ली: यूपीए सरकार को बड़ा झटका देते हुए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज केटी थॉमस ने लोकपाल सर्च कमिटी में प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया है। खबरों के मुताबिक उन्होंने अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री को भेज दिया है। खत में लिखा गया है कि वह अब इस जिम्मेदारी को वहन कर पाने में असमर्थ है इसलिए उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया जाए।सरकार को इस तरह बड़ा झटका लगा है क्योंकि कुछ ही दिन पहले देते हुए जाने-माने संविधान विशेषज्ञ फली नरीमन ने लोकपाल सर्च कमिटी में शामिल होने से इनकार कर दिया था। नरीमन ने कहा था कि उन्हें डर है कि लोकपाल सर्च पैनल के सिलेक्शन में एक स्वतंत्र,साहसी और योग्य शख्स को नजरंदाज कर दिया जाएगा।गौर हो कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज केटी थॉमस की अध्यक्षता वाले लोकपाल सर्च पैनल में आठ सदस्य प्रस्तावित हैं। बीजेपी कमिटी में पीएम की ओर से मनोनीत एक सदस्य पीपी राव को यूपीए का करीबी बताते हुए ऐतराज जता चुकी है। लोकपाल सर्च कमिटी के आठ सदस्यों में चार ज्यूडिशियल सदस्य होंगे। लोकपाल और लोकायुक्त कानून-2013 के मुताबिक केंद्र में लोकपाल और राज्यों में लोकायुक्तों की नियुक्ती की जानी है।

Related Articles

Back to top button