अजब-गजबअन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

पूर्व जर्मन राजदूत ने कहा, पाकिस्तान आग में घी डालने का काम ना करे

नई दिल्ली. कुलभूषण जाधव मामले में जर्मनी के पूर्व राजदूत ने पाकिस्तान को आड़े हाथो लिया है, उन्होंने पाकिस्तान की आलोचना कर कहा है कि वह जाधव को राजनयिक सहायता प्रदान करे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है की पाकिस्तान आग में घी डालने का काम न करे. एक न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए पूर्व जर्मन एंबेसडर डॉ गुंटर मुलक ने पाकिस्तान के रवैये को गलत करार दिया.

ये भी पढ़ें: भारत और अमेरिका के रिश्ते मजबूत करने में अमेरिकी सांसदों का हाथ – प्रधानमंत्री मोदी

पूर्व जर्मन राजदूत ने कहा, पाकिस्तान आग में घी डालने का काम ना करे

जाधव को फांसी देने का फैसला आग में तेल डालने जैसा है. इसके साथ ही पाकिस्तान को इंटरनेशनल कोर्ट के फैसले से पहले कुछ न करने की नसीहत भी दी. इंटरनेशनल कोर्ट में भारत ने अपना पक्ष मजबूती के साथ रखा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जाधव को तालिबान ने अगवा कर पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई को बेच दिया है.

ये भी पढ़ें: श्रीलंका दौरे का दूसरा दिन : अंतरराष्ट्रीय वैशाख दिवस समारोह में शामिल होंगे PM मोदी

यह भी जानकारी दे दे कि जिस समय कुलभूषण की गिरफ्तारी हुई थी, उस दौरान डॉ मुलक पाकिस्तान में जर्मन राजदूत की जिम्मेदारी निभा रहे थे. भारत ने इंटरनेशनल कोर्ट में जाधव की फांसी की सजा को प्रत्यक्ष रूप से वियना संधि का उल्लंघन बताया है. जबकि पाकिस्तान का कहना है इस मामले में वियना संधि लागु नहीं होती.

Related Articles

Back to top button