नई दिल्ली। विपक्ष के विरोध को दरकिनार करते हुए सरकार ने बुधवार को पूर्व प्रधान न्यायाधीश पलानीस्वामी सदाशिवम को केरल का नया राज्यपाल नियुक्त कर दिया। 65 वर्षीय सदाशिवम प्रधान न्यायाधीश रह चुके पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें इस पद पर नियुक्त किया गया है जो वरीयता में सीजेआई से नीचे है। वह पहले गैर राजनीतिक व्यक्ति हैं जिनकी नियुक्ति नयी राजग सरकार ने राज्यपाल पद पर की है। राष्ट्रपति भवन ने एक विज्ञप्ति में कहा कि राष्ट्रपति ने केरल की राज्यपाल पद से शीला दीक्षित का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और सदाशिवम को राज्यपाल नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति उनके कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होगी। शीला दीक्षित ने पिछले हफ्ते राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया था सदाशिवम इसी साल अप्रैल में सीजेआई पद से सेवानिवृत्त हुए थे। कांग्रेस ने सदाशिवम को केरल का राज्यपाल बनाने के कदम की तीखी आलोचना की थी और आश्चर्य जताया था कि क्या सरकार अमित शाह मामले में उनके फैसले से प्रसन्न है। एजेंसी