पूर्व पीएम देवगौड़ा बोले-माल्या देश का सपूत है, भगोड़ा नहीं
एजेंसी / बेंगलुरु : विवादों से घिरे कारोबारी विजय माल्या के ‘देश से भागने’ की बात से इंकार करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री एवं जद (एस) के प्रमुख एचडी देवगौड़ा ने शनिवार को सवाल किया कि कर्ज अदायगी में चूक करने वाले अन्य बड़े कर्जदारों से धन क्यों नहीं वसूला जा रहा है।
जद (एस) के समर्थन के चलते माल्या को वर्ष 2002 और 2010 में कर्नाटक से दो कार्यकाल के लिए राज्यसभा सदस्य बनने में मदद मिली थी। यह पूछे जाने पर कि क्या यह कहना सही है कि माल्या देश छोड़कर भाग गया, गौड़ा ने कहा, ‘जिन्होंने जो ट्वीट पोस्ट किये हैं उनके अनुसार, वह समस्या सुलझाने के लिए सरकार और न्यायपालिका की विभिन्न शाखाओं के साथ सहयोग का इच्छुक है।’
उन्होंने कहा, ‘वह (माल्या) देश का सपूत है, वह देश छोड़कर नहीं भाग रहे हैं।’ ऋण वसूली अधिकरण में माल्या के वकील द्वारा इन दलीलों पर टिप्पणी पूछने पर कि माल्या अन्य बड़े चूककर्ताओं की तुलना में बहुत छोटे हैं, उन्होंने कहा, ‘चाहे वह बहुत छोटे हों या नहीं, उन्हें बैंकों का ऋण तो चुकाना पड़ेगा। यह जनता का पैसा है।’ ये पूछे जाने पर कि क्या वह एक तरह से माल्या का समर्थन कर रहे हैं, देवगौडा ने कहा, ‘मैं समर्थन क्यों करूं और मैं कैसे समर्थन कर सकता हूं जब केन्द्र सरकार ने माल्या के खिलाफ कार्रवाई के लिए कदम उठाए हैं।’