राष्ट्रीय

पूर्व प्रमुख सचिव न्याय को अवमानना नोटिस जारी

notesइलाहाबाद (एजेंसी)। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने प्रदेश के पूर्व प्रमुख सचिव न्याय के.के.शर्मा को अवमानना नोटिस जारी किया  है। कारण बताओ नोटिस जारी कर अदालत ने उनसे पूछा है कि वह बताएं कि क्यों न उनके खिलाफ्क न्यायालय की अवहेलना के लिए अवमानना की कार्रवाई की जाए। न्यायालय ने वर्तमान प्रमुख सचिव न्याय को श्री शर्मा का पता बताने को कहा है कि तथा सीजेएम लखनऊ को निर्देश दिया है कि वह शर्मा पर नोटिस का तामीला कर अनुपालन रिपोर्ट उच्च न्यायालय में प्रस्तुत करें। यह आदेश न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल ने विवेक श्रीवास्तव कीयाचिका पर दिया है। याची उच्च न्यायालय में अनुवादक है। उसकी याचिका पर उच्च न्यायालय ने केन्द्रीय सचिवालय के अनुवादकों के समान वेतनमान की याचिका स्वीकार कर तीन जुलाई 2०1० को सरकार को निर्णय लेने का निर्देश दिया था।  श्री शर्मा ने उच्च न्यायालय के अनुवादकों को केन्द्र सरकार केसचिवालय के अनुवादकों के समान वेतनमान देने से इंकार कर दिया था। अदालत इस मामले में आगामी 14 नवम्बर को सुनवाई करेगी।  

Related Articles

Back to top button