पूर्व बल्लेबाज गावस्कर ने कहा- धोनी को ऊपरी क्रम में भेजना चाहिए था
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि न्यूजीलैंड के साथ सेमीफाइनल में टीम प्रबंधन को अनुभवी बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को ऊपरी क्रम में भेजना चाहिए था। भारतीय टीम ने विश्व कप में नॉकआउट दौर के मुकाबले में पांच रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। गावस्कर से पहले अन्य पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली भी धोनी के बल्लेबाजी क्रम को लेकर सवाल खड़े कर चुके हैं। गावसकर ने कहा कि जब भारत ने अपने तीन शीर्ष बल्लेबाजों के विकेट सस्ते में गंवा दिए थे, तब हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पांड्या और पंत दोनों का स्वाभाविक आक्रामक अंदाज है। उनके साथ अगर एक छोर पर धोनी जैसा परिपक्व बल्लेबाज होता तो वह पंत को सयंमित रहने की सलाह दे सकता था। पंत क्रीज पर जमने के बाद आतिशी शॉट लगाने के चक्कर में आउट हो गए जो भारतीय टीम के लिए महंगा साबित हुआ।