पूर्व बल्लेबाज जेम्स टेलर को इंग्लैंड क्रिकेट टीम का चयनकर्ता नियुक्त
लंदन । इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पूर्व बल्लेबाज जेम्स टेलर को इंग्लैंड क्रिकेट टीम का चयनकर्ता नियुक्त किया है। 28 साल के नॉटिंघमशॉयर के इस पूर्व खिलाड़ी ने वर्ष 2016 में हार्ट में दिक्कत होने की वजह से क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। ईसीबी बयान के अनुसार टेलर नेशनल सेलेक्टर एड स्मिथ के साथ काम करेंगे। एड स्मिथ को अप्रैल में जेम्स व्हाइटेकर की जगह नेशनल सेलेक्टर बनाया गया था। तीन सदस्यीय पैनल में इंग्लैंड टीम के कोच ट्रेवर बेलिस भी शामिल हैं।
अपनी नियुक्ति पर जेम्स टेलर ने कहा, ‘ यह एक अहम रोल है। इस पद पर नियुक्त होकर मैं अपने आप को गौरवान्ति महसूस कर रहा हूं। मुझे हमेशा से इस खेल का जूनुन है। मैं अपनी उर्जा और अनुभव टीम के हित में झोंक दूंगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ष 2012 में टेस्ट में डेब्यू करने वाले जेम्स टेलर ने 7 मैचों में 312 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 26 का रहा है। टेस्ट में उनके नाम 2 अर्धशतक दर्ज है। आयरलैंड के खिलाफ 2011 में वनडे में डेब्यू करने वाले जेम्स ने 27 मैचों में 887 रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक दर्ज हैं। वनडे में उन्होंने 42.23 की औसत से रन बनाए हैं। जेम्स के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 20 सेंचुरी दर्ज हैं। साभार : एजेंसी