राज्य

पूर्व मंत्री मदेरणा को जमानत देने से हाईकोर्ट का इनकार

जयपुर: राजस्थान के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा को राजस्थान हाईकोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया। वे राज्य के चर्चित भंवरीदेवी हत्याकांड के आरोपी हैं। हालांकि हाईकोर्ट ने मामले के सात अन्य आरोपियों की जमानत अर्जी मंजूर कर ली।

भंवरदेवी हत्याकांड में गिरफ्तार महिपाल मदेरणा इस समय जेल में है। वे पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में जल संसाधन मंत्री थे। भंवरीदेवी के साथ उनकी सीड़ी आने के बाद उन्हे पद गंवाना पड़ा था। इसके बाद सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। मामले में मदेरणा परिवार के फंसने से राजस्थान और खासकर कांग्रेस की राजनीति में जाटों वर्चस्व में जबरदस्त कमी आई। महिपाल मदेरणा दिग्गज नेता परसराम मदेरणा के बेटे हैं।

Related Articles

Back to top button