मनोरंजन

पूर्व मिस वर्ल्ड डायना हेडन आज मना रही है अपना 44वां जन्मदिन

डायना हेडन को तो आप सभी जानते ही होंगे , जी हाँ वही डायना हेडन जो पूर्व मिस वर्ल्ड रह चुकी है। आज वे अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं। आपको बता दें की डायना ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और उनका पहला इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के साथ था। इसके बाद लोग उन्हें जानने लगे और वे फेमस होती गई। डायना ने 1997 मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया और अवार्ड को अपने नाम किया। इसी के साथ उन्होंने कई फिल्मो में भी काम किया।

ये भी पढ़ें: क्या ट्रिस्टन थॉम्पसन और ख्लोए एक दुसरे से ले रहे हैं ब्रेक

ये भी पढ़ें: विक्रम भट्ट का खुलासा- सुष्मिता से अफेयर के चलते टूटी शादी

जैसे अफ़्रीकी मूवी ‘ओथेलो और कई विदेशी मूवीज आदि। ये एक मॉडल के साथ साथ एक एक्ट्रेस भी रहीं है। लेकिन केवल विदेशी और अफ़्रीकी ही नहीं इन्होने हिंदी फिल्म ‘अब बस’ और ‘तहजीब’ में भी काम किया है। आज इनके जन्मदिन के मौके पर हम आपके लिए इनकी कुछ ख़ास ततस्वीरेंस्वीरें लेकर आए है। आइए देखते है।

Related Articles

Back to top button