पूर्व राष्ट्रपति डा0 अब्दुल कलाम का जन्मदिवस मनाया
लखनऊ। बिजनौर-चद्रावल स्थित आर्यकुल कॉलेज में पूर्व राष्ट्रपति स्व0 डा0 ए0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। सर्वप्रथम विद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्रों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय था ‘परमाणु युद्व की प्रासंगिकता, आज के परिवेश में‘। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने विषयवस्तु के पक्ष और विपक्ष में स्वयं के विचार रखें। जिसमें प्रकुल सिंह को प्रथम व अभय को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। पुरस्कार का वितरण चेयरमैन श्री के.जी. सिंह के द्वारा किया गया।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए अपने प्रारम्भिक उद्बोधन में प्रबन्ध निदेशक श्री सशक्त सिंह ने ए0ेके0टी0यू0 के कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक जी की प्रेरणा से पूर्व राष्ट्रपकम स्व0 ए0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर ए0के0टी0यू0 द्वारा मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम बी0फार्म0, एम0फार्म0 एवं एम0बी0ए0 में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं हेतु छात्रवृत्ति की घोषणा की। इसके तहत उक्त छात्र अथवा छात्रा का आधा शिक्षण शुल्क विद्यालय द्वारा प्रदान की जाएगी। इसी उपलक्ष्य में विद्यालय प्रागंण में पत्रकारिता विभाग में एक कार्यशाला का आयोजन ‘मास मीडिया टेक्नालाजी‘ विषय पर किया गया। जिसको प्रख्यात डिजीटल मीडिया विशेषज्ञ श्री विशाल गोस्वामी एवं श्री अनिल त्रिपाठी ने संचालित किया। इसमें रिर्पोटिंग एवं डिजीटल मीडिया के बारे विभिन्न प्रायोगिक माध्यमों से विद्यार्थियों को शिक्षित किया गया।
कार्यक्रम में पत्रकारिता विभाग की विभागाध्यक्ष अंकिता अग्रवाल, कोआडिनेटर नेहा वर्मा, डा0 अजय शुक्ला, श्वेता सिंह, सुषमा दोहरे, प्रियंका यादव के अतिरिक्त विद्यालय के डीन श्री आर. के. जौहरी एवं रजिस्ट्रार श्री सुदेश तिवारी तथा पत्रकारिता विभाग के छात्र-छात्रा मेघा चन्द्रा, सिमरन अरोरा, संकल्प सिंह, उचित रावत भी उपस्थित रहे।