अपराधउत्तर प्रदेश
पूर्व BJP विधायक ने गोली मारकर की खुदकुशी, ये थी वजह..
यूपी के पीलीभीत में एक पूर्व बीजेपी विधायक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बीजेपी के पूर्व विधायक सुखलाल ने अपने घर पर रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बीमारी के चलते उनके आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुखलाल 2007-12 में बरखेड़ा सीट से विधायक रहे थे. बरखेड़ा निवासी सुखलाल पीलीभीत की वसुंधरा कॉलोनी में परिवार के साथ रहते थे. विधायक चुने जाने से पहले वह बैंक में बतौर मैनेजर कार्यरत थे. उनके पिता किशनलाल 7 बार विधायक रहे थे.
पिता के निधन के बाद सुखलाल बैंक की नौकरी छोड़कर राजनीति में आ गए. 2007 में पीलीभीत की बरखेड़ा सीट से जीत दर्ज कर वह विधानसभा पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक, पूर्व विधायक सुखलाल गंभीर बीमारी से पीड़ित थे.
रविवार सुबह अपने आवास पर उन्होंने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद कनपटी में गोली मार ली. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. सुखलाल की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.