लखनऊ
पेंट गोदाम में आग लगने से हड़कंप, लाखों का सामान जलकर राख

लखनऊ : गर्मी के मौसम ने अभी पूरी तरह से दस्तक भी नहीं दी है कि शहर में बार-बार आग का कोहराम देखने को मिल रहा है।अभी दो दिन पहले ही खड़ी ट्रक में आग लगने से लोगों के बीच कोहराम मच गया था। वहीं ताजा मामला थाना बाजारखाला क्षेत्र के ऐशबाग मवैया पुल के पास का है। यहां स्थित एक पेंट गोदाम में अचानक आग लग गयी। पेंट गोदाम में लगी भीषण आग से आस-पास रह रहें लोगों के बीच हडकंप मच गया। सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों और आस-पास मौजूद लोगों के सहयोग से आग को बुझाया गया। अनुमान लगाया जा रहा की इस भीषण हादसे में लाखों का सामान जल कर राख हुआ है।