व्यापार
पेट्रोल, ई-वाहनों पर जोर देगी ऑडी इंडिया
नई दिल्ली : लग्जरी कार निर्माता ऑडी भारत में अगले साल अप्रैल से लागू होने वाले बीएस-6 नियमों को देखते हुए देश में पेट्रोल, हाइब्रिड और बैटरी चालित वाहनों पर जोर दे रही है। कंपनी डीजल कारों को ज्यादा तवज्जो नहीं दे रही है। देश में वाहन उद्योग में नरमी को देखते हुए ऑडी इंडिया को आशंका है कि अगले साल भी बिक्री सुस्त रहेगी।
कंपनी ने बीएस-6 को लागू किये जाने के बाद 2021 में ही मांग के गति पकडऩे की उम्मीद जाहिर की है। कंपनी अगले साल की शुरुआत में अपनी पहली पूरी तरह बैटरी चालित एसयूवी ई-ट्रॉन को बाजार में पेश करने की तैयारी कर रही है। सरकार की ओर से ई-वाहनों को बढ़ावा दिये जाने को देखते हुए कंपनी इस वाहन को लाने की तैयारी में है।