दिल्लीफीचर्डराष्ट्रीय

पेट्रोल के दाम एक से डेढ़ रुपए घट सकते हैं

dedhनयी दिल्ली (एजेंसी)। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और डालर के मुकाबले रुपए में मजबूती को देखते हुए तेल विपणन कंपनियां पेट्रोल के दाम एक से डेढ़ रुपए प्रति लीटर तक कम कर सकती हैं । सूत्रों के अनुसार पेट्रोल की कीमतों में संशोधन के बारे में कल कोई फैसला किया जा सकता है। सरकार ने जून 2०1० में पेट्रोल के दाम तय करने के लिए तेल विपणन कंपनियों को छूट दी थी । इसके बाद से कंपनियां आम तौर पर हर पखवाडे़ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमतों के आधार पर दामों में घटबढ़ करती ह़ैं। पंद्रह अक्तूबर को समाप्त पखवाडे़ में कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में किसी प्रकार का संशोधन नहीं किया था । इससे पहले एक अक्तूबर से पेट्रोल की कीमतों में पिछले पांच साल में सबसे अधिक 3.०5 रुपए प्रति लीटर कम किए थे । इससे पहले एक मई को पेट्रोल के दाम तीन रुपए प्रति लीटर  (कर अतिरिक्त) कम किए गए थे ।    इसके बाद पांच माह के दौरान पेट्रोल के दाम में लगातार सात बार अर्थात 1०.8० रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी किए जाने के बाद की गई थी।  

Related Articles

Back to top button