नई दिल्ली : पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। शनिवार को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा देखने को मिला है। आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 17 पैसे और डीजल 19 पैसे महंगा हुआ है।
क्यों महंगा हुआ पेट्रोल-डीज़ल
वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद, प्रमुख तेल कंपनियों ने अपना फायदा देखते हुए ईंधन की कीमतों में वृद्धि की है। ताजा कच्चे तेल की कीमतों में इजाफे का एक कारण कमजोर निवेश भी है।वहीं, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में भी गिरावट दर्ज की गई है यही वजह है कि नया साल लगते ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी शुरू हो गई है। ईंधन की कीमतों में इजाफा इसलिए हुआ है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड की कीमतों में तेजी जारी है।
पेट्रोल के दाम
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 70.72 रूपए रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। मुंबई में यह 76.35 रूपए प्रति लीटर, कोलकाता में 72.82 रुपए प्रति लीटर, और चेन्नई में पेट्रोल 73.41 रुपए प्रति लीटर ,हिमाचल में 69.69 और हरियाणा में 71.56 प्रति लीटर मिल रहा है।