नई दिल्ली : दिल्ली में शुक्रवार मध्य रात्रि से पेट्रोल की कीमत 3.13 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल के दाम 2.71 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। मोदी सरकार के कार्यकाल में यह डीजल के दामों में सबसे बड़ी बढ़ोत्तरी है जबकि पेट्रोल के दाम में दूसरी सबसे बड़ी बढ़ोत्तरी। इससे पहले 30 अप्रैल और 1 मई की मध्यरात्रि से पेट्रोल के दाम 3.96 रुपये तथा डीजल के दाम 2.37 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए थे। इस प्रकार एक पखवाड़े के भीतर पेट्रोल के दाम 7.09 रुपये तथा डीजल के दाम 5.08 रुपये बढ़ गए हैं। डीजल के दाम बढ़ने से खाद्य पदार्थों समेत सभी जरूरी चीजों की ढुलाई बढ़ने से इनकी कीमतें बढ़ेंगी जिससे आम लागों के घर का बजट गड़बड़ा सकता है। इसके अलावा इस बार बेमौसम बारिश से रबी की फसल को हुए नुकसान के कारण दालों के दाम पहले ही आसमान छू रहे हैं। मानसून के दीर्घावधि औसत से कम रहने के अनुमान से आने वाले दिनों में खाद्य पदार्थों की कीमतें और बढ़ सकती हैं।