पेट्रोल-डीजल में लगातार पांचवे दिन राहत, ये रहा आज का भाव…
इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की हल्की कीमत में तेजी के बीच गुरुवार को पेट्रोल के रेट में लगातार पांचवे दिन राहत मिली. वहीं डीजल में चार दिन बाद गुरुवार को 6 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई. पिछले कुछ दिनों से कच्चे तेल की कीमत में नरमी का माहौल चल रहा था. गुरुवार सुबह दिल्ली में पेट्रोल पुराने ही स्तर 69.93 रुपये प्रति लीटर पर बना रहा. वहीं डीजल 6 पैसे प्रति लीटर की गिरावट के साथ 63.78 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया.
आपके शहर के पेट्रोल-डीजल के रेट
गुरुवार को मुंबई में पेट्रोल 75.63 रुपये और डीजल 66.87 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 72.19 रुपये और डीजल 65.70 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 72.65 रुपये और डीजल 67.47 रुपये, नोएडा में पेट्रोल 70.45 रुपये और डीजल 63.91 रुपये और गुरुग्राम में पेट्रोल 70.36 रुपये और डीजल 63.27 रुपये प्रति लीटर है.
शहरों के नाम पेट्रोल/लीटर डीजल/लीटर
दिल्ली ₹69.93 ₹63.78
मुंबई ₹75.63 ₹66.87
कोलकाता ₹72.19 ₹65.70
चेन्नई ₹72.65 ₹67.47
नोएडा ₹70.45 ₹63.91
गुरुग्राम ₹70.36 ₹63.27
अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वार का हल तलाशने की दिशा में संकेत मिलने से कच्चे तेल के दाम में तेजी आई है क्योंकि व्यापारिक तनाव दूर होने के बाद कच्चे तेल की वैश्विक मांग बढ़ जाएगी. उधर, खाड़ी क्षेत्र में जारी भू-राजनीतिक दबाव के कारण तेल की आपूर्ति प्रभावित होने के अंदेशे से कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है.