नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी गिरावट के मद्देनजर आज घरेलू बाजार में पेट्रोल 58 पैसे और डीजल 25 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया। नई दरें आज मध्य रात्रि से लागू होंगी। सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियल ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) ने बताय कि दाम घटने से अब दिल्ली में पेट्रोल 60.48 रुपए प्रति लीटर और डीजल 46.55 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। पिछली समीक्षा में 16 नवंबर से पेट्रोल के दाम 36 पैसे तथा डीजल के 87 पैसे बढ़ाए गए थे।
Back to top button