
गोरखपुर। राजघाट इलाके के अलहदादपुर में पेट्रोल पम्प के मालिक को गोली मारकर साढ़े पांच लाख रुपए लूट लिए। लुटेरे असलहा लहराते हुए फरार हो गए। घायल मालिक को इलाज के लिए जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। गोली बाएं हाथ में लगी है।गोली की आवाज सुनकर कार का चालक और उनके परिवार के लोग भी पहुंच गए। परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना देने के साथ ही गोली से घायल विजय पाल को इलाज के लिए जिला हॉस्पिटल पहुंचाया। एसपी सिटी सत्येन्द्र कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन किसी भी लुटेरे को गिरफ्तार नहीं किया जा सका।